गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

rape
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पिता ने शिकायत में कहा, ‘‘रात के करीब आठ बजे मेरी बेटी घर पहुंची जो डरी हुई थी और रोने लगी।’’ शिकायत में कहा गया है, ‘‘उसने (लड़की ने) बताया कि जब वह ट्यूशन सेंटर जा रही थी तो लक्ष्य और अंकित काले रंग की कार में आए।

हरियाणा में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद कक्षा 11 की एक छात्रा को बीकॉम के दो छात्रों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ट्यूशन जा रही 17-वर्षीय लड़की से दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसे उसके घर के पास कार से नीचे फेंक दिया और खुद भाग गए।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार निवासी अंकित (19) और उत्तर प्रदेश निवासी लक्ष्य (18) के रूप में हुई है तथा उन्हें आज देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान में कहा गया है बीकॉम प्रथम वर्ष के दोनों छात्र शहर में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल की छात्रा की आरोपियों से दो-तीन महीने पहले ही सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ के माध्यम से पहचान हुई थी।

लड़की के पिता की शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी शाम साढ़े चार बजे ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम साढ़े छह बजे तक भी वह वापस नहीं लौटी। पिता ने बताया कि जब वह ट्यूशन सेंटर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि उनकी बेटी वहां नहीं आई।

पिता ने शिकायत में कहा, ‘‘रात के करीब आठ बजे मेरी बेटी घर पहुंची जो डरी हुई थी और रोने लगी।’’ शिकायत में कहा गया है, ‘‘उसने (लड़की ने) बताया कि जब वह ट्यूशन सेंटर जा रही थी तो लक्ष्य और अंकित काले रंग की कार में आए।

उन्होंने उसे ट्यूशन सेंटर छोड़ने के बहाने कार में बिठा लिया जबकि उसने बार-बार मना किया था। इसके बाद आरोपी उसे एक सुनसान इलाके में ले गए जहां दोनों ने उससे दुष्कर्म किया।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद मंगलवार को शिवाजी नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़