Guwahati double murder: मेघालय की खाई में से एक व्यक्ति के शव के हिस्से बरामद

Guwahati double murder
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

गुवाहाटी पुलिस की टीम ने इस दोहरे हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस की मदद से शव के अवशेष बरामद करने के लिए मेघालय में दावकी रोड पर खासी पहाड़ियों की घाटियों में एक व्यापक खोज अभियान चलाया।

गुवाहाटी। गुवाहाटी पुलिस की एक टीम ने एक व्यक्ति के शव के कुछ हिस्से बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोप है कि अमरज्योति डे (32) की पत्नी और पत्नी के दोस्तों ने डे और उनकी मां की हत्या कर दी थी और शवों के टुकड़े करके पड़ोसी मेघालय ले जाकरखाई में फेंक दिए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 19 फरवरी को चेरापूंजी के पास व्यक्ति की मां के शव के अवशेष मिले थे। गुवाहाटी पुलिस की टीम ने इस दोहरे हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस की मदद से शव के अवशेष बरामद करने के लिए मेघालय में दावकी रोड पर खासी पहाड़ियों की घाटियों में एक व्यापक खोज अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: BJP-JJP government सभी मोर्चों पर विफल रही : हरियाणा विधानसभा में विपक्ष

मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम शव के अवशेषों का पता लगाने के लिए तीनों गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार सुबह मेघालय ले गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, “हमने पूरे दिन अलग-अलग स्थान पर तलाशी अभियान चलाया। नतीजा सकारात्मक रहा और हमें व्यक्ति के शरीर के कुछ हिस्से मिले।” अमरज्योति डे की पत्नी और उसके दो साथियों ने कथित तौर पर पिछले साल जुलाई-अगस्त में डे और उनकी मां शंकरी डे (62) की हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी की पहचान बंदना कलिता (32)जबकि उसके दो “करीबी दोस्तों” की शिनाख्त धंती डेका (32) और अरूप डेका (27) के रूप में हुई। बंदना और अरूप को गुवाहाटी से जबकि धंती को तिनसुकिया जिले से गिरफ्तार किया जा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़