हैकरों ने लुधियाना के व्यापारी के खाते से उड़ाये 70 लाख रूपये

Hackers looted 70 lakh rupees from Ludhiana Businessman
[email protected] । Jul 20 2017 2:32PM

लुधियाना के रहने वाले एक व्यापारी के बैंक खाते को कथित तौर पर हैकरों ने हैक कर लिया और इसमें से 70 लाख रूपये निकाल लिये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लुधियाना। लुधियाना के रहने वाले एक व्यापारी के बैंक खाते को कथित तौर पर हैकरों ने हैक कर लिया और इसमें से 70 लाख रूपये निकाल लिये। पुलिस ने आज बताया कि हैकरों ने एक दिन में यह राशि पांच अलग-अलग खातों में भेजी। साइबर अपराध के बारे में ब्यौरा देते हुये डीसीपी ध्रुमन निंबले ने बताया कि यहां सरला चौक के नजदीक जीटी रोड पर एक कपड़ा कारखाना चलाने वाले अरुण बेरी का क्लॉक टावर के एक बैंक में खाता है।

इस शिकायत के बाद भादंसं और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कल एक मामला दर्ज किया गया है। बेरी ने पुलिस को बताया कि उसे 18 जुलाई को सुबह में पैसे के लेन-देन के सिलसिले में ईमेल आया। निम्बले ने बताया, ‘‘बेरी ने बताया कि सेवा प्रदाता से एक नया सिम कार्ड मिलने के कारण उसकी मोबाइल सेवा बंद है ऐसे में उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस नहीं आ पाता है। उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के बगैर एक डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी किया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़