रंग लाई भाजपा सांसद संतोष पांडे की मेहनत, खैरागढ़ से रायपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन को मंजूरी

संतोष पांडे ने ट्वीट में लिखा कि यह सूचना साझा करते हुए आप सभी से अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मैंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर लांजी (मध्यप्रदेश) से खैरागढ़ होकर रायपुर तक नक्सल प्रभावित मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन करने का निवेदन किया था।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडे की मेहनत रंग लाती दिखाई दे रही है। दरअसल, संतोष पांडे ने एक पत्र के माध्यम से खैरागढ़ से रायपुर तक के सड़क को लेकर नितिन गडकरी से बड़ी मांग की थी जिसे मंजूरी दे दी गई है। खुद इस बात की जानकारी संतोष पांडे ने दी। संतोष पांडे ने कहा कि लांजी (मध्यप्रदेश) से खैरागढ़ होकर रायपुर तक नक्सल प्रभावित मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन करने हेतु 3500 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कोटि-कोटि आभार। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवागमन, परिवहन, व्यापार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विकास हेतु यह ग्रीन कॉरिडोर लाइफलाइन साबित होगा।
इसे भी पढ़ें: 'सोनिया महतारी की चिंता करने वाले नेताओं के मुंह से छत्तीसगढ़ महतारी की चिंता शोभा नहीं देती', भाजपा सांसद का तंज
इससे पहले उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह सूचना साझा करते हुए आप सभी से अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मैंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर लांजी (मध्यप्रदेश) से खैरागढ़ होकर रायपुर तक नक्सल प्रभावित मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन करने का निवेदन किया था। उन्होंने कहा कि मेरे निवेदन पर संज्ञान लेते हुए आदरणीय नितिन गडकरी जी ने उक्त सुझाव को अनुमोदन करते हुए सड़क मार्ग निर्माण के लिए 3500 करोड़ रु. की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नितिन गडकरी का कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूँ।
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भाजपा सांसद में 12 अगस्त को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश राज्य के बालाघाट जिले के अंतर्गत नगर पंचायत लांजी से छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगर पालिका खैरागढ़ होकर रायपुर तक सड़क आवागमन एवं परिवहन की दृष्टि से अत्यंत व्यस्त व प्रचलित मार्ग है, जो व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा था कि लांजी से खैरागढ़ के बीच लगभग 20 किमी का मार्ग नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। क्षेत्र के विकास व व्यापार की दृष्टि से उक्त मार्ग (लगभग 155 कि.मी.) का राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप मे उन्नयन अपरिहार्य है। अतः उक्त अंतर्राज्यीय मार्ग का राष्ट्रीय राजमार्ग मे उन्नयन करने का कष्ट करेंगे।
यह सूचना साझा करते हुए आप सभी से अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मैंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री @nitin_gadkari जी को पत्र लिखकर लांजी (मध्यप्रदेश) से खैरागढ़ होकर रायपुर तक नक्सल प्रभावित मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन करने का निवेदन किया था। pic.twitter.com/n1yTXJsLqC
— Santosh Pandey (@santoshpandey44) November 16, 2022
अन्य न्यूज़












