कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हरदीप पुरी ने क्यों कहा, 'भाजपा शासित राज्यों से तेल भरवा लें'

Hardeep Puri
ANI
अंकित सिंह । Sep 9 2022 9:25PM

अपने ट्वीट में हरदीप पुरी ने लिखा कि कांग्रेस को एक सलाह है कि ऐसे राज्यों में जाने से पहले भाजपा शासित राज्यों का उदाहरण ले सकते हैं, जिन्होंने ईंधन की कीमतों में कटौती करने को लेकर आंखें मूंद ली हैं। उदाहरण के तौर पर, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में कम से कम 14.5 रुपये प्रति लीटर का फर्क है।

कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। इसको लेकर भाजपा जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस को पहले अपनी पार्टी को जोड़ना चाहिए। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है। हरदीप पुरी ने कहा कि कांग्रेस 12 राज्यों से 3500 किलोमीटर की यात्रा निकाल रही है। ऐसे में प्रति डीजल वाहन 1050 रुपए से लेकर 2205 रुपए बचा सकती है। इसको लेकर उन्होंने कई ट्वीट भी किए। अपने ट्वीट में हरदीप पुरी ने लिखा कि कांग्रेस को एक सलाह है कि ऐसे राज्यों में जाने से पहले भाजपा शासित राज्यों का उदाहरण ले सकते हैं, जिन्होंने ईंधन की कीमतों में कटौती करने को लेकर आंखें मूंद ली हैं। उदाहरण के तौर पर, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में कम से कम 14.5 रुपये प्रति लीटर का फर्क है।

इसे भी पढ़ें: राहुल के भारत जोड़ो यात्रा पर बोले अनुराग ठाकुर, PM मोदी के नेतृत्व में एकजुट है देश, बिना भेदभाव के हो रहा विकास

हरदीप पुरी ने अपने अगले ट्वीट में दिल्ली के बजाय हरियाणा में ईंधन भरवाने से 3.07 प्रति लीटर रुपए बचाए जा सकते हैं। वही राजस्थान के बदले उत्तर प्रदेश से ईंधन भरवाने पर 3.96 प्रति लीटर बचाए जा सकते हैं। इसके साथ ही हरदीप पुरी ने कहा कि तेलंगाना के बजाय महाराष्ट्र में ईंधन भरवाने पर 3.55 रुपए प्रति लीटर बचाए जा सकते हैं। वहीं तमिलनाडु और केरल के बजाय कर्नाटक में ईंधन भरवाने पर 6.35/लीटर और 8.63/लीटर रुपये क्रमशः बचाए जा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, 12 राज्यों, 3,500 किमी और 150 दिनों में अपनी यात्रा के दौरान, कांग्रेस प्रति डीजल वाहन ₹1050 और ₹2205 के बीच बचत कर सकती है। उनके 'युवा' नेता आमतौर पर लक्जरी वाहनों के विशाल दल और काफिले के साथ यात्रा करते हैं, वे इस सलाह के लिए मुझे बाद में धन्यवाद दे सकते हैं!

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर राहुल गांधी बोले, इंतजार करिए, अगर मैं नामांकन नहीं किया तो...

वहीं भाजपा ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर जबरदस्त तरीके से तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इतनी संकीर्ण मानसिकता है कि वह अपने परिवारवाद से बाहर नहीं आ रही है। इसीलिए कहते हैं ये राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं है। दरअसल, ये राहुल गांधी का री-लॉन्च का मुझे जोड़ो यात्रा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनकी पद यात्रा ये है कि परिवार को सत्ता से जोड़ो, राहुल को किसी प्रकार से पीएम पद की उम्मीदवारी से जोड़ो और जीजाजी को किसी प्रकार से पार्टी के किसी पद से जोड़ो। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी पहले हिपोक्रेसी छोड़ो। कांग्रेस सरकार में देश दंगों की आग में जलता रहा, नरसंहार होते रहें, जिनमें हजारों लोग मारे गए। उन दंगों और नरसंहार के दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय, बयान दिए गए कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़