स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली

Harsh Vardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को दिल्ली के ‘हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को दिल्ली के ‘हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली। भारत में वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी रोग से पीड़ित 45 से 59 साल से अधिक उम्र के लोगों के एक मार्च से कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआतकी गई थी। वर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता विक्रांत मैसी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

उन्हें कोवैक्सीन टीके कीदूसरी खुराक दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी टीके की खुराक ली। उन्होंने दो मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 रोधी टीके केपात्रसभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने लोगों से टीके को लेकर कोईभी संशय नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही टीके सुरक्षित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़