हरसिमरत बादल ने की मांग, कहा- दिल्ली जाकर बेकसूर नौजवानों को बाहर निकालना, कैप्टन साहब का फर्ज है

Harsimrat Kaur Badal
अभिनय आकाश । Feb 6 2021 12:05PM

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कैप्टन साहब का फर्ज बनता है कि वो दिल्ली जाकर बेकसूर नौजवानों को बाहर निकालें और उनके खिलाफ हुए केसों को बंद करें जिससे 200-300 नौजवानों की ज़िंदगी खराब ना हो।

कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने आज चक्का जाम का आह्वाहन किया है।  ‘चक्का जाम’ शनिवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक किये जाने का प्रस्ताव है। लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के नाम पर हुए हिंसा के खेल के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए कई केस दर्ज किए। अब इसको इसको लेकर केंद्र सरकार में पूर्व मंत्री रहीं और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से एक मांग कर डाली। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि कैप्टन साहब का फर्ज बनता है कि वो दिल्ली जाकर बेकसूर नौजवानों को बाहर निकालें और उनके खिलाफ हुए केसों को बंद करें जिससे 200-300 नौजवानों की ज़िंदगी खराब ना हो। पूर्व मंत्री ने कहा कि 26 जनवरी से उन नौजवानों को बंद करके रखा है, लाल किले के थाने पर एक भी एफआईआर हुई है? 

इसे भी पढ़ें: एक बाहुबली की वजह से पंजाब सरकार और यूपी सरकार में ठनी, मुख्तार को लेकर जंग SC के दरवाजे पर

 इसके साथ ही हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह गलतफहमी है कि केवल पंजाब का ही आंदोलन है। पूरा देश विरोध कर रहा है, सभी राज्यों के किसान धरना स्थलों पर बैठे हैं। अगर सरकार अभी भी आंखे बंद करके यह दावा करना चाहती है कि केवल पंजाब ही विरोध कर रहा है तो कोई कुछ नहीं कर सकता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़