हरियाणा की बरोदा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने पहलवान योगेश्वर दत्त को बनाया उम्मीदवार

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पहलवान से नेता बने दत्त सोनीपत की बरोदा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
चंडीगढ़। हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा ने बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी नेता एवं ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार नामित किया। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पहलवान से नेता बने दत्त सोनीपत की बरोदा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी होंगे। इस सीट पर नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन शुक्रवार है।
इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार पर बरसे चिराग पासवान, कहा- उन्होंने मेरे पिता का अपमान किया है
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर वर्ष 2019 में निर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का इस साल अप्रैल में निधन होने की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। वर्ष 2019 के चुनाव में इसी सीट से दत्त को हुड्डा से हार मिली थी। इस सीट से कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। उल्लेखनीय है इस सीट पर भाजपा को आज तक जीत नहीं मिली है।
बरोदा उपचुनाव में मशहूर पहलवान श्री @DuttYogi जी होंगे हमारे प्रत्याशी।। pic.twitter.com/4gsCkClOGH
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 15, 2020
अन्य न्यूज़












