हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

haryana-chief-minister-khattar-met-prime-minister-modi
[email protected] । Oct 30 2019 3:35PM

खट्टर तथा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यहां मंगलवार को हरियाणा भवन में मंत्रिमंडल की पहली बैठक की और यह निर्णय लिया कि राज्य विधानसभा का विशेष सत्र चार नवंबर से शुरू होगा।

नयी दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद खट्टर ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वह मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी में हैं और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का अंतरराष्ट्रीयकरण करने पर स्पष्टीकरण दें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

खट्टर तथा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यहां मंगलवार को हरियाणा भवन में मंत्रिमंडल की पहली बैठक की और यह निर्णय लिया कि राज्य विधानसभा का विशेष सत्र चार नवंबर से शुरू होगा। विशेष सत्र में विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि विशेष सत्र के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों नेताओं की तस्वीरें पोस्ट की गईं।

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमले में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गयी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़