हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पत्रकारिता में करेंगे पीएचडी, छात्रों के बीच बैठकर दी परीक्षा

dushyant chautala
अंकित सिंह । Mar 7 2022 12:23PM

आवेदन के बाद चौटाला अपनी परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। आश्चर्य की बात तो यह रही कि उनके साथ कोई भी सुरक्षा गार्ड या सिक्योरिटी नहीं था। परीक्षा हॉल में वह एक आम परीक्षार्थी की तरह बैठे।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पत्रकारिता में पीएचडी करेंगे। इसी को लेकर वह रविवार को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में पीएचडी की परीक्षा देने पहुंचे थे। दुष्यंत चौटाला पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवेश परीक्षा में पास हो गए हैं। दुष्यंत को 77 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला है। आवेदन के बाद चौटाला अपनी परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। आश्चर्य की बात तो यह रही कि उनके साथ कोई भी सुरक्षा गार्ड या सिक्योरिटी नहीं था। परीक्षा हॉल में वह एक आम परीक्षार्थी की तरह बैठे। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जर में विकास योजनाओं की दी जिला झज्जर को सौगात

दुष्यंत चौटाला चौधरी देवी लाल के परिवार में पीएचडी करने वाले दूसरे शख्स होंगे। इससे पहले अजय चौटाला ने लोक प्रशासन में पीएचडी किया था। जानकारी के मुताबिक जिस हॉल में बैठकर दुष्यंत चौटाला अपनी परीक्षा दे रहे थे उसी हॉल में 16 अन्य परीक्षार्थी भी थे। इससे पहले किसी कारणवश दुष्यंत चौटाला परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। लेकिन इस बार भी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा का परिणाम शाम में ही जारी कर दिया गया। 74 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है। 

इसे भी पढ़ें: समाज के तनाव को कम करने के लिए पारित हुआ धर्मांतरण निवारण विधेयक - मुख्यमंत्री

मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने बताया कि निरंतर शैक्षणिक स्तर पर अपग्रेडेशन चलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के लिए शिक्षा जरूरी है। दुष्यंत चौटाला ने एलएलएम कर रखा है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग में 11 सीटों के लिए परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। इसके लिए कुल 95 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। प्रश्न पत्र अंग्रेजी तथा हिंदी में थे। परीक्षा 10 से 12:00 तक चली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़