Haryana के मंत्री अनिल विज ने मीडिया की आवाज दबाने के लिए पंजाब की आप सरकार की आलोचना की

Anil Vij
प्रतिरूप फोटो
ANI

भगवंत मान सरकार बिना किसी आधार के पंजाब केसरी समूह और उससे जुड़े संस्थानों पर हमला कर रही है। विज ने कहा कि राज्य सरकार की कार्रवाई से संकेत मिलता है कि पंजाब में आपातकाल लगा दिया गया है।

हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर मीडिया की “आवाज दबाने” का आरोप लगाया। यह आरोप उन्होंने पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह द्वारा प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से उसके यहां लगातार छापे मारे जाने के दावों के बाद लगाया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार बिना किसी आधार के पंजाब केसरी समूह और उससे जुड़े संस्थानों पर हमला कर रही है। विज ने कहा कि राज्य सरकार की कार्रवाई से संकेत मिलता है कि पंजाब में आपातकाल लगा दिया गया है।

अखबार समूह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मान को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उनके दफ्तर में छापे मारकर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मीडिया समूह को डराने-धमकाने के प्रयासों को बेहद चिंताजनक बताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़