हासन को हत्यारे और आतंकवादी के बीच फर्क नहीं समझ आता: भाजपा

hassan-does-not-understand-the-difference-between-killer-and-terrorist-says-bjp
[email protected] । May 13 2019 8:52PM

वह तमिलनाडु में की गई हासन की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहीं थीं। हासन ने महात्मा गांधी को गोली मारने वाले गोडसे का नाम लेते हुए कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला ‘‘आतंकवादी” एक हिंदू था।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नाथूराम गोडसे के संबंध में मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन की टिप्पणी पर विवाद छिड़ने के बाद सोमवार को कहा कि हासन हत्यारे और एक आतंकवादी के बीच अंतर नहीं समझते हैं। भाजपा नेता एवं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभिनेता से नेता बने हासन “अल्पसंख्यकों को आकर्षित करने के लिए हिंदुओं को खराब बताने के’’ कांग्रेस एवं वामपंथियों के पदचिह्नों पर चल रहे हैं।

वह तमिलनाडु में की गई हासन की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहीं थीं। हासन ने महात्मा गांधी को गोली मारने वाले गोडसे का नाम लेते हुए कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला ‘‘आतंकवादी” एक हिंदू था। सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इससे साबित होता है कि वह हत्यारे और एक आतंकवादी के बीच के फर्क को नहीं समझते हैं।

इसे भी पढ़ें: ‘लगातार भाषण’ देते रहने से नवजोत सिंह सिद्धू का गला फिर हुआ खराब

एक हत्यारा एक आतंकवादी से बहुत अलग होता है। इसलिए अगर वह पूरा इतिहास पढ़ेंगे और साथ ही महात्मा गांधी की हत्या की सुनवाई का अध्ययन करेंगे तो उन्हें अंतर पता चल जाएगा।” उन्होंने कहा, “वह यह साबित करने की जल्दबाजी में हैं कि वह अपनी नयी राजनीतिक पार्टी की खातिर अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण वाली राह पर ही चल रहे हैं।” हासन की टिप्पणी पर प्रदेश भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन पर “बंटवारे की राजनीति” करने का आरोप लगाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़