डॉ. हर्षवर्धन ने ड्राई रन की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार है

Dr. Harsh Vardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की सूची बनाई गई है और उसे कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 2 जनवरी को होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायज़ा लिया। इसके लिए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर देशभर में बहुत गंभीरता के साथ प्रयास हो रहा है और कम से कम दो वैक्सीन ने अनुमति के लिए ड्रग कंट्रोलर के यहां आवेदन किया है। 

इसे भी पढ़ें: सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दो जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की सूची बनाई गई है और उसे कोविड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। जिस तरह हम चुनावों के दौरान तैयारी करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें सभी मेडिकल टीमों के प्रत्येक सदस्य को जिम्मेदारी से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। 

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारा रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा है और मृत्युदर सबसे कम है। इसके अलावा रोज कोरोना वायरस के मामलों में भी कमी आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर भी अच्छी खबर मिलने की संभावना है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि साल 2021 जरूर 2020 से अच्छा रहने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: चीन के सीनोफर्म कंपनी से कोरोना वैक्सीन का 11 लाख डोज खरीदेगा पाकिस्तान 

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा जिससे कि अभियान में आने वाली चुनौतियों की पहचान की जा सके और योजना तथा क्रियान्यवन के बीच की कड़ियों को परखा जा सके। इस कवायद को सभी राज्यों की राजधानियों में कम से कम तीन सत्र स्थलों पर अंजाम दिए जाने का प्रस्ताव है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़