राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश, सज्जनगढ़ में 130 मिलीमीटर बारिश दर्ज

Heavy rain
ANI

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110-110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि डूंगरपुर के सागवाड़ा में 100 मिलीमीटर बारिश हुई।

राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई और राज्य के पूर्वी हिस्से में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 130 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110-110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि डूंगरपुर के सागवाड़ा में 100 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि के दौरान राज्य भर में कई स्थानों पर 10 से 90 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

इस बीच राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान चूरू में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़