यूक्रेन से लौटे युवाओं की काउंसलिंग के लिए विशेष हेल्पलाइन

Parsadi Lal Meena
प्रतिरूप फोटो

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्पलाइन के जरिए विशेषज्ञ मानसिक एवं भावनात्मक विषयों पर परामर्श एवं अन्य जानकारियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन सेवा सभी कार्यदिवसों (वर्किंग डे) में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित होगी।

जयपुर| राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन सहित अशांति से प्रभावित अन्य देशों से लौटने वाले विद्यार्थियों को मानसिक और भावनात्मक परामर्श देने के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन संकट के कारण वहां अध्ययनरत अधिकांश विद्यार्थी स्वदेश लौट रहे हैं। इन विद्यार्थियों ने युद्ध की त्रासदी को बहुत नजदीक से देखा है और इसका उनके दिलो-दिमाग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे होने वाली किसी भी परेशानी की स्थिति में मदद के लिए राज्य सरकार ने मनसंवाद टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।’’

विश्वास जताते हुए कि यह सेवा ऐसे विद्यार्थियों के लिए लाभकर सिद्ध होगी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्पलाइन के जरिए विशेषज्ञ मानसिक एवं भावनात्मक विषयों पर परामर्श एवं अन्य जानकारियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन सेवा सभी कार्यदिवसों (वर्किंग डे) में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य देखरेख के लिए चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सकीय उपचार एवं परामर्श (काउंसलिंग) भी प्रदान की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़