उच्च रक्तचाप किशोरों के अंगों को भी पहुंचा सकता है नुकसान: अध्ययन

High blood pressure can reach adolescent organs: damage
[email protected] । Sep 18 2017 6:00PM

उच्च रक्तचाप वयस्कों के समान ही किशोरों में भी हृदय और रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुंचाने का कारण बन सकता है। एक अध्ययन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

वाशिंगटन। उच्च रक्तचाप वयस्कों के समान ही किशोरों में भी हृदय और रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुंचाने का कारण बन सकता है। एक अध्ययन में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह नुकसान रक्तचाप के स्तर पर भी हो सकता है। युवाओं में उच्च रक्तचाप की परिभाषा वयस्कों की तुलना में भिन्न होती है। बचपन में उच्च रक्तचाप रक्तचाप स्तर की बजाय परसेंटाइल पर आधारित होता है।

अमेरिका में सिनसिनाटी चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल से शोधकर्ताओं ने इस बात का अध्ययन किया कि क्या 95 वें परसेंटाइल के नीचे अंगों को नुकसान पहुंचता है या जो कि युवाओं में उच्च रक्तचाप की चिकित्सकीय परिभाषा है। उन्होंने रक्तचाप का अध्ययन किया और 180 किशोरों (14-17 आयुवर्ग के, 64 प्रतिशत श्वेत, 57 प्रतिशत पुरूषों) में अंगों के नुकसान को मापा था। उन्होंने उन युवाओं में भी अंगों को नुकसान पहुंचने का साक्ष्य देखा, जिन्हें रक्तचाप के हिसाब से ‘‘सामान्य’’ के तौर पर वर्गीकृत किया गया था। मध्यम-जोखिम वाले समूह में दिल और धमनियों को नुकसान दिखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़