वैक्सीन की विश्वसनीयता के सवाल पर बोले रविशंकर प्रसाद, दर्जनों देशों में जा रहे हैं भारत निर्मित टीके

Ravi Shankar Prasad

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भारत में बने टीकों की विश्वसनीयता से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘जहां तक विश्वसनीयता की बात है तो यह टीके दर्जनों देशों में जा रहे हैं।’’

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग इसकी विश्वसनीयता का सुबूत है। उन्होंने कहा कि तमाम देशों में इसकी मांग है और कई देशों में टीके की खेप भेजी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भारत में बने टीकों की विश्वसनीयता से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘जहां तक विश्वसनीयता की बात है तो यह टीके दर्जनों देशों में जा रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से होगा शुरू, सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क टीके लगेंगे 

उन्होंने कहा, ‘‘कई देशों को निशुल्क टीके मुहैया कराए गए हैं जबकि कई अन्य देशों में लोग इनकी मांग कर रहे हैं।’’ प्रसाद ने कहा कि यहां तक कि टीकों को लातिन अमेरिकी देशों को भी भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा, यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की कामयाबी का एक उदाहरण है और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए कि भारतीय उत्पाद वैश्विक स्तर पर स्थान प्राप्त कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़