Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक, फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए बैठक कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से रूस-यूक्रेन विवाद के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए बैठक कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया गया है जिसके तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक 13300 से ज्यादा भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश लाया जा चुका है। केंद्र सरकार की ओर से चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी राज्यों में है जहां से वे वहां फंसे छात्रों की सुरक्षित देश वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप पुरी, किरण रिजिजू और जनरल वीके सिंह को विशेष दूत के तौर पर इन पड़ोसी राज्यों में भेजा गया है।#WATCH | PM Modi chairs a high-level meeting on the #Ukraine issue. pic.twitter.com/o80S9rcBI4
— ANI (@ANI) March 5, 2022
अन्य न्यूज़












