दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर, बाइक सवार को कुचला, ड्राइवर फरार

दिल्ली में रफ्तार का कहर! मोती नगर में तेज रफ्तार थार कार ने बाइक सवार बेचू लाल को कुचला, मौके पर ही मौत हो गई। इस खौफनाक सड़क हादसे का वीडियो वायरल होने से लोग सदमे में हैं, दिल्ली पुलिस आरोपी थार चालक की तलाश में जुटी है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला। मोती नगर इलाके में एक बेकाबू थार कार ने बाइक सवार शख्स को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय बेचू लाल के रूप में हुई है। यह दर्दनाक हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में क्षतिग्रस्त बाइक और हादसे का भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है।
एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं रुका ड्राइवर
टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थार कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार के अंदर लगे एयरबैग भी खुल गए। इसके बावजूद, कार चालक मौके पर रुकने के बजाय गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
#WATCH दिल्ली: मोती नगर इलाके में कल रात सड़क किनारे अपनी बाइक पर खड़े बेचू लाल नामक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की कार की टक्कर से मौत हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2025
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। pic.twitter.com/5pqIx4y5AP
इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में बाढ़ का रौद्र रूप! रोंगटे खड़े कर देंगे तबाही के वायरल वीडियो
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने फिलहाल क्षतिग्रस्त थार को कब्जे में ले लिया है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है।
अन्य न्यूज़












