बंगाल की 5 सीटों के लिए चुनावी तैयारियां सम्पन्न, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

high-stakes-battle-in-bengal-in-third-phase-polling
[email protected] । Apr 22 2019 7:28PM

पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा।

कोलकाता। लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण में मंगलवार (23 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की पांच सीटों - बेलूरघाट, मालदा उत्तरी, मालदा दक्षिणी, जांगीपुर और मुर्शिदाबाद - पर मतदान होगा। इन पांच सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। कल होने वाले मतदान में 80,23,852 मतदाता 61 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मालदा दक्षिणी सीट पर त्रिकोणीय जबकि बाकी चार सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं। मालदा दक्षिणी सीट पर वाम मोर्चा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में ममता बनर्जी चला रही हैं माफिया राज: अमित शाह

बेलूरघाट में तृणमूल कांग्रेस ने मौजूदा सांसद अर्पिता घोष, भाजपा ने सुकांत मजुमदार और कांग्रेस ने सादिक सरकार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाम मोर्चा में शामिल आरएसपी ने इस सीट पर रानेन बर्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है। मालदा उत्तरी में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस की पूर्व सांसद मौसम बेनजीर नूर, भाजपा ने खगेन मुर्मू, कांग्रेस ने ईशा खान चौधरी और माकपा ने विश्वनाथ घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है। मालदा दक्षिणी में तृणमूल कांग्रेस ने मुअज्जिम हुसैन, भाजपा ने श्रीरूपा मित्रा चौधरी, कांग्रेस ने अबु हाशिम खान चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। माकपा ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का दावा, बंगाल में भाजपा को मिलेगा प्रचंड बहुमत

जांगीपुर में तृणमूल कांग्रेस ने खलीलुर रहमान, कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत, भाजपा ने माफूजा खातून और माकपा ने जुल्फीकार अली को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुर्शिदाबाद में तृणमूल ने अबु ताहिर खान, भाजपा ने हुमायूं कबीर, कांग्रेस ने अबु हिना और माकपा ने बदरुद्दोजा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़