यूपी के चुनाव में जनता को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए उठवाया गया हिजाब का मुद्दा : साध्वी प्रज्ञा

Sadhvi pragya singh thakur on hijab
सुयश भट्ट । Mar 15 2022 4:01PM

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विवाद करने वालों को तो विवाद करना है। कहीं न कहीं जो यूपी का चुनाव चल रहा था उस समय यह विशेष तौर पर मुद्दा उठवाया गया। उन्होंने कहा कि समाज में एक विघटन पैदा करना और किसी भी तरह चुनाव में बाधा हो इसीलिए इसे उठाया गया।

भोपाल। कर्नाटक हिजाब विवाद पर कोर्ट का फैसला आने के बाद राजधानी भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान सामने आया है। बीजेपी सांसद ने कहा है की यह पूरा विवाद उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर उठवाया गया था। जनता को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए हिजाब का मुद्दा उठवाया गया।

दरअसल कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विवाद करने वालों को तो विवाद करना है। कहीं न कहीं जो यूपी का चुनाव चल रहा था उस समय यह विशेष तौर पर मुद्दा उठवाया गया। उन्होंने कहा कि समाज में एक विघटन पैदा करना और किसी भी तरह चुनाव में बाधा हो इसीलिए इसे उठाया गया।

इसे भी पढ़ें:हिजाब पर हाईकोर्ट के फैसले से मुस्लिम छात्राओं ने जताई आपत्ति, कहा- 1400 साल से हिजाब जरूरी माना गया है 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला सभी को मान्य होना चाहिए। हाईकोर्ट में जो जजों की बेंच थी उसमें एक उस पंत से भी संबंधित थे। जजों ने कुरान की एक प्रति भी मंगवाई थी। लेकिन उसमें पाया गया कि हिजाब आवश्यक नहीं है। हिजाब मर्यादा में आता होगा। लेकिन स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यह नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब बैन के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। हाईकोर्ट ने हिजाब पर पाबंदी बरकरार रखने का निर्णय लिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि हिजाब पहनना अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़