दो दिन बाद खुला स्कूल: हिजाब विवाद सुलझा, माता-पिता ड्रेस कोड का पालन करने को राजी।

Hijab
ANI
अभिनय आकाश । Oct 14 2025 7:05PM

मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने गंभीर राजनीतिक संकट के बीच संसद भंग कर दी है, जिससे उनके खिलाफ बढ़ता अविश्वास प्रस्ताव टल गया। अपनी जान के डर से देश छोड़कर भागे राजोइलिना का यह कदम, सेना और युवा प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर आया है, जिसने संवैधानिक अनिश्चितता को जन्म दिया है।

केरल के एर्नाकुलम स्थित एक निजी स्कूल में छात्रा द्वारा हिजाब पहनने की माँग को लेकर उठे विवाद का समाधान हो गया है क्योंकि छात्रा के माता-पिता संस्थान के ड्रेस कोड का पालन करने पर सहमत हो गए हैं। छात्रा के माता-पिता और एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन के बीच हुई बैठक के बाद यह समझौता हुआ। माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी बुधवार से स्कूल जाएगी। वे इस बात पर सहमत हुए कि लड़की बिना हिजाब पहने स्कूल आएगी।

इसे भी पढ़ें: केरल में सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर के सुसाइड नोट पर हंगामा, RSS पर गंभीर आरोप, सड़कों पर यूथ कांग्रेस

एर्नाकुलम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद शियास और सांसद हिबी ईडन ने स्कूल प्रबंधन से मिलने से पहले छात्रा के परिवार से बातचीत की। बातचीत के बाद, हिबी ईडन ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण समझौता हो गया है।

 हिबी ईडन ने कहाकि छात्रा के पिता अनस ने हमें बताया है कि वह स्कूल के नियमों और विनियमों का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखेगी। यह समाज के लिए धर्मनिरपेक्षता का एक बड़ा संदेश है। कुछ लोगों ने इस मुद्दे का इस्तेमाल सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के लिए किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़