हिमाचल विधानसभा में कम से कम 50 सीटें जीतेंगे : प्रदेश भाजपा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 20 2017 8:57AM
हिमाचल प्रदेश भाजपा ने यह विश्वास जाहिर किया कि पार्टी राज्य विधानसभा में कम से कम 50 सीटें जीतेगी और एक स्थिर सरकार का गठन करेगी।
शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा ने यह विश्वास जाहिर किया कि पार्टी राज्य विधानसभा में कम से कम 50 सीटें जीतेगी और एक स्थिर सरकार का गठन करेगी। विरोधी दल की गतिविधियों की रिपोर्ट समेत क्षेत्र से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद पार्टी की कोर कमेटी ने हमीरपुर में बैठक की और माना कि 68 सदस्यीय विधानसभा में 50 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
पार्टी के प्रदेश प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने कहा, ‘‘हमने क्षेत्र से मिली प्रतिक्रिया और कुछ जगहों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चुनाव पश्चात स्थिति पर चर्चा की। बहरहाल हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पार्टी एक स्थिर सरकार बनायेगी और 68 सदस्यीय विधानसभा में 50 से अधिक सीटें जीतेगी।’
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़