Himachal Pradesh: पार्वती नदी में हरियाणा की महिला पर्यटक बही, शव बरामद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28 2024 11:09AM
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला का शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कविता फिसलन भरे पत्थरों से फिसलकर पार्वती नदी के तेज बहाव में बहाव में बह गईं।
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के मणिकर्ण में तस्वीर खिंचवाने के दौरान फिसलकर पार्वती नदी में गिरी हरियाणा की एक महिला पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे तब हुई जब हरियाणा के झज्जर निवासी अजय और उनकी पत्नी कविता पार्वती नदी के किनारे तस्वीर खिंचवा रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला का शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कविता फिसलन भरे पत्थरों से फिसलकर पार्वती नदी के तेज बहाव में बहाव में बह गईं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कविता (31) का शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर सुमा रोपा के पास बचाव अभियान के दौरान बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पति ने शव की पहचान कर ली है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़