Himachal Pradesh: सुक्खू बजट सत्र के पहले दिन अपनी पुरानी कार से विधानसभा पहुंचे

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 15, 2023 10:00AM
बजट सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और संसदीय मामलों के मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा के बाहर उनकी अगवानी की।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को अपनी पुरानी मारुती आल्टो कार से यहां विधानसभा पहुंचे। बजट सत्र के पहले दिन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और संसदीय मामलों के मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा के बाहर उनकी अगवानी की।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: High Court ने अवैध खनन की जांच के लिए समिति बनायी
सुक्खू ने कहा कि जब वह केवल विधायक थे तो इसी कार से विधानसभा आते थे और मंगलवार को उनके आधिकारिक आवास से विधानसभा तक छोटे-से सफर ने ‘‘पुरानी यादें ताजा कर दीं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़