Himanta ने उल्फा (आई) प्रमुख को युवाओं का भविष्य खतरे में डालने वाली गतिविधियों से बचने को कहा

Himanta
प्रतिरूप फोटो
ANI

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) प्रमुख परेश बरुआ से राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में डालने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य आगामी 10 साल में एक ‘पावरहाउस’ (शक्ति का केंद्र) बनने जा रहा है।

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) प्रमुख परेश बरुआ से राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में डालने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य आगामी 10 साल में एक ‘पावरहाउस’ (शक्ति का केंद्र) बनने जा रहा है। शर्मा ने यहां ‘द असम ट्रिब्यून डायलॉग 2024’ में कहा कि 15 अगस्त को राज्य भर में बम लगाना ‘‘गहरी चिंता का विषय है जो राज्य में जारी प्रगति और विकास को प्रभावित कर सकता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम दृढ़तापूर्वक और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मुझे यकीन है कि अगर राज्य शांतिपूर्ण रहा, आर्थिक व्यवस्था एक समान रही और युवाओं में सहयोग तथा उत्साह रहा, तो हम अगले 10 साल में भारत के परिदृश्य में एक ‘पावरहाउस’ बन जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि राज्यभर में विस्फोटकों के लगाए जाने के संबंध में गहरी चिंता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मंच पर उल्फा (आई) प्रमुख से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हों जो राज्य के युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल दे।’’ प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) ने स्वतंत्रता दिवस पर असम में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 स्थानों पर बम लगाने का दावा किया था जिसके बाद पुलिस ने गुवाहाटी में दो स्थानों सहित कम से कम आठ स्थानों से ‘बम जैसे पदार्थ’ बरामद किए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़