प्रभासाक्षी की 19वीं वर्षगाँठ पर आयोजित दो दिवसीय वेबिनार में वरिष्ठ राजनीतिज्ञ करेंगे मंथन

prabhasakshi 19th anniversary

पाठक और दर्शकगण दोनों दिनों में प्रभासाक्षी के वेबिनार से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के सोशल मीडिया मंचों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क की 19वीं वर्षगाँठ पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों से पत्रकारिता छात्र, मीडिया विशेषज्ञ और अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। वेबिनार के पहले दिन 26 अक्टूबर को हिंदी सभी क्षेत्रीय भाषाओं को साथ लेकर चलती है इसीलिए वेबिनार के पहले सत्र का विषय है- 'मेरी भाषा ग्लोबल भाषा'। इसमें सबसे पहले संस्कृत के महत्व को प्रदर्शित किया जायेगा और बताया जायेगा कि कैसे यह भाषा तेजी से रोजगारपरक भाषा बन रही है। इस विषय पर संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत अपने विचार रखेंगे। छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व पर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक अपने विचार रखेंगे। इसी तरह मराठी भाषा पर श्री दयानंद काम्बले अपने विचार रखेंगे। श्री काम्बले दिल्ली स्थित महाराष्ट्र राज्य सूचना केंद्र के उप-निदेशक हैं।

इसके पश्चात दोपहर दो बजे से शुरू होने वाले दूसरे सत्र का विषय है- डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर उठने वाले प्रश्नचिह्न और उनका समाधान'। इस विषय पर शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के वाइस-चांसलर प्रो. केजी सुरेश और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रोहित पाण्डेय अपने विचार रखेंगे।

इसके बाद चार बजे से होने वाले सत्र का विषय है- 'हिंदी भाषा की तकनीकी विकास यात्रा'। इस विषय पर आयोजित परिचर्चा में पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार श्री तरुण विजय तथा भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक श्री संजय द्विवेदी अपने विचार रखेंगे।

वेबिनार के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से आयोजित सत्र का विषय है- 'कोरोना काल में भारत ने कैसे किया चुनौतियों का सामना'। इस विषय पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के अलावा कुछ डॉक्टर और पत्रकारिता महाविद्यालयों से जुड़े महानुभाव अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 11 लोगों को हिंदी सेवा सम्मान प्रदान किया जायेगा। दिल्ली स्थित राज्य सूचना केंद्रों में सर्वाधिक सार्थक समाचार और तीव्र अपडेट्स भेजने के लिए इस बार राजस्थान सूचना केंद्र का चयन किया गया है। पिछले साल इस श्रेणी का पुरस्कार महाराष्ट्र सूचना केंद्र ने जीता था। इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस के सभी राज्यों के मीडिया सेलों की ओर से आने वाले अपडेट्स के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि सर्वाधिक सार्थक अपडेट्स भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई की ओर से भेजे जाते हैं। इन दोनों ही पार्टियों की इन राज्य इकाइयों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

पाठक और दर्शकगण दोनों दिनों में प्रभासाक्षी के वेबिनार से जुड़ने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के सोशल मीडिया मंचों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़