Amit Shah Goa Visit | गोवा में बनेगा ऐतिहासिक शिवाजी संग्रहालय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे आधारशिला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दस सितंबर को गोवा का दौरा करेंगे और इस दौरान तटीय राज्य में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गोवा, पोंडा के फार्मागुडी में बनने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज डिजिटल संग्रहालय के साथ अपने पर्यटन मानचित्र में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक मील का पत्थर जोड़ने के लिए तैयार है। इस परियोजना की घोषणा पर्यटन भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पर्यटन मंत्री रोहन ए. खाउंटे, पर्यटन निदेशक केदार नाइक और जीटीडीसी के प्रबंध निदेशक कुलदीप अरोलकर ने की।
इसे भी पढ़ें: रेणुकास्वामी हत्याकांड: कन्नड़ सुपरस्टार Darshan Thoogudeepa गिरफ्तार, कानून का शिकंजा कसा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दस सितंबर को गोवा का दौरा करेंगे और इस दौरान तटीय राज्य में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद बुधवार शाम गोवा लौट आए। सावंत ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शाह को दस सितंबर को गोवा आने का निमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह की यात्रा के दौरान दक्षिण गोवा जिले के फार्मागुडी में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नड्डा के साथ उनकी बैठक के दौरान गोवा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। सावंत ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय संभाल रहे नड्डा ने जल्द से जल्द सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट द्वारा ज़मानत रद्द किए जाने के बाद पुलिस ने Pavithra Gowda को गिरफ़्तार किया, ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाएगा
परियोजना अवलोकन और वित्तपोषण
संग्रहालय का विकास भारत सरकार की पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। अनुमानित परियोजना लागत ₹125.59 करोड़ है, जिसमें ₹97.46 करोड़ केंद्रीय सहायता से और ₹28 करोड़ राज्य सरकार से प्राप्त होंगे। निर्माण दो चरणों में योजनाबद्ध है: चरण I: भूनिर्माण, सार्वजनिक सुविधाएँ, पार्किंग और बुनियादी ढाँचे के विकास सहित नागरिक कार्य। चरण II: मल्टीमीडिया स्थापनाएँ, प्रक्षेपण मानचित्रण, और एक प्रकाश एवं ध्वनि शो।
अन्य न्यूज़












