गोवा में कार्यकर्ता पर हमले की साजिश रचने के आरोप में ‘हिस्ट्रीशीटर’ गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बिहार में चुनाव प्रचार के बाद रविवार को गोवा लौटे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने डाबोलिम हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “हमले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

गोवा पुलिस ने पिछले हफ्ते कार्यकर्ता रमा कंकोणकर पर हमले की साजिश रचने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर जेनिटो कार्डसो को रविवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने बताया कि कंकोणकर पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सात लोगों से पूछताछ के दौरान कार्डसो का नाम सामने आया। पिछले हफ्ते पणजी के पास कारनजलेम में हुए हमले में कंकोणकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

गुप्ता ने बताया कि कार्डसो के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और प्रथम दृष्टया अपराध के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका है। कंकोणकर पर हमले के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई।

बिहार में चुनाव प्रचार के बाद रविवार को गोवा लौटे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने डाबोलिम हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “हमले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़