दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक

amit shah
निधि अविनाश । Jan 27 2021 11:19AM

बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, तोड़-फोड़ और अन्य अप्रिय घटनाओं के कारण बुधवार दिल्ली छावनी में तब्दील हो गयी है। दिल्ली पुलिस मे 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

26 जनवरी को कई जगहों पर हुई हिंसा के मामले को लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। सूत्रो के मुताबिक, इस अहम बैठक में केंद्रीय गृह सचिव और IB के निदेशक भी शामिल होंगे। इसके अलावा गृह मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने गलती से गणतंत्र दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराया

बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा, तोड़-फोड़ और अन्य अप्रिय घटनाओं के कारण बुधवार दिल्ली छावनी में तब्दील हो गयी है। दिल्ली पुलिस मे 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।  दिल्ली में जगह-जगह फोर्स लगाई गयी है। लोगों की कड़ी जांच कर रही हैं पुलिस। दिल्ली में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़