मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात

Home Minister of Madhya Pradesh Dr. Narottam Mishra
दिनेश शुक्ल । Dec 4 2020 11:31AM

किसानों की समस्या के समाधान हेतु लगातार बात चल रही है, वार्ता लगातार जारी है। सार्थक बातचीत हो रही है, किसान हमारे अपने हैं कोई ना कोई रास्ता बातचीत से जरूर निकल आएगा।

भोपाल। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के साथ गतिरोध तोड़ने के लिए केंद्र सरकार एक ओर कोशिश लगी  है। वही किसान सरकार से 5 मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़े हुए हैं।  पहले दौर और दूसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान हेतु लगातार बात चल रही है, वार्ता लगातार जारी है। सार्थक बातचीत हो रही है, किसान हमारे अपने हैं कोई ना कोई रास्ता बातचीत से जरूर निकल आएगा। संवाद के जरिए कोई ना कोई रास्ता जरूर निकलेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संवाद एक प्रमुख माध्यम होता है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत,दिसम्बर मध्य से पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

वही मध्य प्रदेश पुलिस की योजना एफआईआर आपके द्वार पर गृहमंत्री ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश के कुछ चिन्हित जिलों में यह कार्य चल रहा था। पर अब यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में शुरू की जाएगी। जिसके लिए जिले में दो थाने चिंहित किए जाएगें और कुछ ही महीनों में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एफआईआर आपके द्वार चालू करने का निर्णय हमने लिया है। वहीं नशा मुक्त प्रदेश बनाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि नशे के व्यवसायियों की धरपकड़ प्रदेश में लगातार की जा रही है। नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। रीवा में कोरेक्स की 26 हजार बोतल पकड़ी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़