Bulandshahr Accident | बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 8 तीर्थयात्रियों की मौत और 43 लोग घायल

कासगंज से राजस्थान के जाहरपीर जा रहे तीर्थयात्रियों पर काल बनकर टूटा ट्रक। बुलंदशहर-अलीगढ़ सीमा पर हुए इस भयानक ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 43 घायल हुए, जिनमें 12 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुलंदशहर जिले में एक ट्रक ने तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना बुलंदशहर-अलीगढ़ सीमा पर अरनिया बाईपास के पास रविवार देर रात दो बजे के बाद हुई। एक कैंटर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई। सिंह ने बताया, ‘‘ट्रैक्टर-ट्रॉली में 61 लोग सवार थे जो कासगंज जिले के रफातपुर गांव से राजस्थान के जाहरपीर में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे।’’
इसे भी पढ़ें: जानें कौन हैं Naji Hillang? 25 साल की उम्र में रचा इतिहास, किरण रिजिजू ने भी तारीफ में पढ़े कसीदे
उन्होंने बताया कि पीड़ितों को एक निजी अस्पताल सहित कई अस्पतालों में ले जाया गया। एसएसपी ने कहा, ‘‘इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 का उपचार हो रहा है। तीन घायलों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।’’ पुलिस ने बताया कि 10 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। पीड़ितों में 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, 10 बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें: RIMS 2 Land Dispute: आदिवासी विरोध के बीच Jharkhand के पूर्व सीएम Champai Soren नजरबंद
मृतकों की पहचान हो गई है और वे सभी कासगंज जिले के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुँचीं और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। पुलिस ने पुष्टि की है कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही जारी है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (छह), योगेश (50) और विनोद (45) के रूप में हुई है, जो सभी कासगंज जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 43 घायलों में 12 की उम्र 18 वर्ष से कम है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
जिलाधिकारी श्रुति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बूंदाबांदी के बीच घटनास्थल का दौरा किया और बाद में अस्पताल में घायल मरीजों की कुशल क्षेम पूछी। पुलिस ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, अधिकारियों को शीघ्र राहत प्रदान करने और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
#WATCH | Bulandshahr, UP | On a collision between a container truck and a tractor, Meerut Range DIG Kalanidhi Naithani says, "In the morning, information was received that a container truck had hit a tractor trolley. This tractor trolley was coming from Kasganj, in which about 61… pic.twitter.com/cKXM8u8QKj
— ANI (@ANI) August 25, 2025
अन्य न्यूज़












