Pakistan Firing Poonch Damage | पाकिस्तान की गोलीबारी में पुंछ में कितना हुआ नुकसान? सरकार ने आकलन के निर्देश जारी किए

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ जिले में सात से 10 मई के बीच हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में संपत्ति के नुकसान का विस्तृत आकलन करने के रविवार को निर्देश दिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले में सीमा-पार से गोलाबारी में सुरक्षाकर्मियों समेत 20 लोगों की जान चली गयी और 50 से अधिक लोग घायल हुए।
पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था जिसके बाद पूरा देश बदले की आग में जल रहा था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने एलओसी पर लगभग 15 दिनों तक भारी गोलीबारी दी। जब भारत ने आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की तो पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था। उसके बाद पाकिस्तान सीमा पर भारी गोली बारी करने लगा जिसके कारण 20 मासूस नागरिकों की मौत हो गयी और 58 से ज्यादा लोग घायल हुए। लोगों की सम्पत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें: भारत की सरहदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में ISRO निभा रहा अहम भूमिका, 10 Satellites कर रहे हैं काम
अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ जिले में सात से 10 मई के बीच हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में संपत्ति के नुकसान का विस्तृत आकलन करने के रविवार को निर्देश दिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले में सीमा-पार से गोलाबारी में सुरक्षाकर्मियों समेत 20 लोगों की जान चली गयी और 50 से अधिक लोग घायल हुए। इस दौरान कई मकानों, धार्मिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं दर्जनों निजी वाहनों को नुकसान पहुंचा।
पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने हालिया गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को संपत्ति नुकसान का विस्तृत आकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त कुंडल ने गोलाबारी से प्रभावित काजी मोहरा, जिला पुलिस लाइन, जिला न्यायालय परिसर, जामिया जिया-उल-उलूम, गीता भवन, कमसार, रेडियो स्टेशन, गुरुद्वारा सिंह सभा और कामा खान समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया।
प्रवक्ता के अनुसार, उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को स्थानीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर समयबद्ध तरीके से राहत कार्य एवं पुनर्वास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त कुंडल शीघ्र ही शेष प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे।
इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension | भारत के भीषण हमलों के कारण पाकिस्तान को युद्ध विराम की मांग करनी पड़ी, तीसरे पक्ष की भागीदारी नहीं: सरकारी सूत्र
इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सांसद मियां अल्ताफ ने निर्दलीय विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के साथ मिलकर पुंछ का दौरा किया तथा सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का जायजा लिया। अल्ताफ ने जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर ऐतिहासिक धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल लोगों का हालचाल भी लिया। अल्ताफ ने संवाददाताओं से बातचीत में गोलाबारी से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
अन्य न्यूज़













