HRD मंत्री ने कहा- मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की स्थिति पर एक समिति करेगी गौर

nishank

रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘‘जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने के लिए मौजूदा परिस्थिति और छात्रों तथा अभिभावकों से मिले अनुरोध पर गौर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़े मामलों को लेकर चिंताओं के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की स्थिति पर एक समिति गौर करेगी। अभिभावकों और छात्रों ने जुलाई में परीक्षा आयोजित करने को लेकर चिंता प्रकट की है। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा, हर पांच मरीजों की कोविड-19 से मौत

निशंक ने कहा, ‘‘जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने के लिए मौजूदा परिस्थिति और छात्रों तथा अभिभावकों से मिले अनुरोध पर गौर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है। कल तक समिति अपनी सिफारिश सौंपेगी।’’ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन 26 जुलाई को और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई का आयोजन 18-23 जुलाई को होना है। पिछले सप्ताह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नेएक से 15 जुलाई को आयोजित होने वाली बोर्ड की सभी लंबित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़