Maharashtra के राज्यपाल के खिलाफ लोगों में भारी असंतोष: उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI

ठाकरे ने महाराष्ट्र के आदर्शों को लेकर ‘‘असंवेदनशील बयान देने पर’’ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘कोश्यारी जी, पिछले 15 दिनों से पत्र भेज रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति महाराष्ट्र के लोगों में इतना भारी असंतोष देखने के बाद अब तक इस्तीफा दे चुका होता।

नागपुर। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के सम्मानित आदर्शों पर विवादास्पद टिप्पणियां करने के कारण राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ राज्य के लोगों में ‘‘भारी असंतोष’’ है उन्होंने इस सबके बावजूद कोश्यारी के शीर्ष संवैधानिक पद पर बने रहने पर हैरानी जताई।

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के अब तक के यादगार पलों में दौड़, फुटबॉल और बैडमिंटन शामिल

ठाकरे ने महाराष्ट्र के आदर्शों को लेकर ‘‘असंवेदनशील बयान देने पर’’ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘कोश्यारी जी, पिछले 15 दिनों से पत्र भेज रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति महाराष्ट्र के लोगों में इतना भारी असंतोष देखने के बाद अब तक इस्तीफा दे चुका होता।’’ कोश्यारी ने हाल ही में कहा था कि शिवाजी महाराज ‘‘पुराने जमाने के नायक’’ हैं, जिसके बाद उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़