जम्मू कश्मीर में मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

Human trafficking
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने बांग्लादेश के रास्ते रोहिंग्या महिलाओं की तस्करी की और रुपयों के एवज में केंद्र शासित प्रदेश में स्थानीय लोगों से उनकी शादी कराई।’’

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक रोहिंग्या शरणार्थी सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रोहिंग्या शरणार्थी की पहचान मंजूर आलम के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने बांग्लादेश के रास्ते रोहिंग्या महिलाओं की तस्करी की और रुपयों के एवज में केंद्र शासित प्रदेश में स्थानीय लोगों से उनकी शादी कराई।’’ उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़