महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों के व्यवहार से आहत हूं: ओम बिरला
महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन तथा मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि वे महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के शपथ ग्रहण के विरोध में सदन में आसन के समीप कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार से आहत हैं जो अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Lok Sabha Speaker Om Birla (file pic) on clash between Congress MPs & Marshals during protest against Maharashtra issue: This is the first time that I've adjourned House following uproar. I've always wanted that House should run & debate be held. But such acts can't be tolerated. pic.twitter.com/7D38UQooQ2
— ANI (@ANI) November 25, 2019
बिरला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद में आज जो हुआ, उससे मैं आहत हूं। यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।’’ सूत्रों ने बताया कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद हिबी इडेन और टी एन प्रतापन को सदन में आसन के समीप आने और नारेबाजी करके कार्यवाही बाधित करने के लिये क्या पांच वर्षो के लिये निलंबित किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार पर सचिन पायलट का हमला, कहा- देश के माहौल से जनता नाखुश
महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन तथा मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
अन्य न्यूज़