महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों के व्यवहार से आहत हूं: ओम बिरला

hurt-by-the-behavior-of-congress-mps-on-maharashtra-issue-says-om-birla
[email protected] । Nov 25 2019 6:22PM

महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन तथा मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि वे महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के शपथ ग्रहण के विरोध में सदन में आसन के समीप कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार से आहत हैं जो अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

बिरला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद में आज जो हुआ, उससे मैं आहत हूं। यह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।’’ सूत्रों ने बताया कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद हिबी इडेन और टी एन प्रतापन को सदन में आसन के समीप आने और नारेबाजी करके कार्यवाही बाधित करने के लिये क्या पांच वर्षो के लिये निलंबित किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार पर सचिन पायलट का हमला, कहा- देश के माहौल से जनता नाखुश

महाराष्ट्र मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे और पार्टी के दो सदस्यों हिबी इडेन एवं टी एन प्रतापन तथा मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़