भगदड़ की घटना से दुखी हूं, क्रिकेट स्टेडियम से मेरा कोई लेना-देना नहीं: सिद्धरमैया

CM Siddaramaiah
ANI

सिद्धरमैया ने बताया कि उन्होंने विधानसौध के सामने आरसीबी टीम के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया था और यह आमंत्रण उन्हें कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष की ओर से मिला था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ की घटना नहीं होनी चाहिए थी और उनका क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना से बेहद पीड़ा हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह घटना नहीं होनी चाहिए थी जो क्रिकेट स्टेडियम में हुई। स्टेडियम से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’’ यह भगदड़ चार जून की शाम को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई थी, जहां बड़ी संख्या में लोग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम की आईपीएल में जीत के जश्न में भाग लेने के लिए उमड़े थे।

इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 घायल हो गए थे। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, नहीं होनी चाहिए थी। जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं, तब से ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। प्रारंभिक तौर पर यह अधिकारियों की लापरवाही का मामला प्रतीत होता है, इसलिए हमने कार्रवाई की है। इस घटना का सभी को दुख है, मुझे भी।’’

सिद्धरमैया ने बताया कि उन्होंने विधानसौध के सामने आरसीबी टीम के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया था और यह आमंत्रण उन्हें कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष की ओर से मिला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़