PM मोदी ने पत्र लिखकर की भावनात्मक अपील, बोले- मुझे बिहार में नीतीश सरकार की जरूरत है

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है।

नयी दिल्ली। बिहार में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार थमने से कुछ वक्त पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए चार पन्नों का एक पत्र जारी किया है। उन्होंने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा- 'बिहार के भाइयों और बहनों के नाम मेरा पत्र' । इस पत्र के जरिए प्रधानमंत्री ने योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: आखिरी चरण की वोटिंग से पहले नीतीश का बड़ा ऐलान, कहा- ये मेरा अंतिम चुनाव है 

उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है, डबल इंजन की ताकत, इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी। जय बिहार, जय भारत। प्रधानमंत्री मोदी का यह पत्र नीतीश कुमार की भावनात्मक अपील के कुछ देर बाद आया। चुनावी शोर थमने से पहले नीतीश कुमार ने इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताते हुए कहा कि अंत भला तो सब भला।

गौरतलब है कि कि अंतिम चरण में 15 जिले के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। बता दें कि आखिरी चरण में पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, बोधगया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में चुनाव होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़