आखिरी चरण की वोटिंग से पहले नीतीश का बड़ा ऐलान, कहा- ये मेरा अंतिम चुनाव है

NItish Kumar
अभिनय आकाश । Nov 5 2020 4:23PM

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने पूर्णिया में एक चुनावी रैली के दौरान कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे और आखिरी चरण का प्रचार आज शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा। वहीं इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दलों की ओर से आखिरी दिन अपनी पार्टियों के लिए प्रचार में जोरों शोरों से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्णिया की रैली में बोलते-बोलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस चुनाव को खुद का आखिरी चुनाव बताया। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने पूर्णिया में एक चुनावी रैली के दौरान कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने AIMIM को भाजपा की बी टीम बताया, कहा- चुनाव में उसका असर नहीं होगा

बता दें कि अंतिम चरण में 15 जिले के 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। बता दें कि आखिरी चरण में पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, बोधगया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में चुनाव होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़