EVM पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त, मशीनों से कोई छेड़छाड़ संभव नहीं

i-say-it-once-again-evms-cannot-be-tampered-says-sunil-arora
[email protected] । Jan 31 2019 9:12AM

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि ईवीएम मशीनों से कोई छेड़छाड़ संभव नहीं है और आज आप लोगों के सवाल के जवाब में फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पिछले दो दशकों से इस्तेमाल हो रही इन मशीनों से कोई छेड़छा़ड़ संभव नहीं है।

रांची। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज स्पष्ट किया कि निर्वाचन की प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम मशीनो से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा के मद्देनजर उच्चस्तरीय दल के साथ दो दिन के झारखंड दौरे पर आये मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में मैंने पहले भी साफ किया है कि ईवीएम मशीनों से कोई छेड़छाड़ संभव नहीं है और आज आप लोगों के सवाल के जवाब में फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पिछले दो दशकों से इस्तेमाल हो रही इन मशीनों से कोई छेड़छा़ड़ संभव नहीं है।

इसे भी पढ़ें : रविशंकर प्रसाद ने किया EVM का समर्थन, कहा- चुनाव आयोग पर भरोसा करने की जरूरत

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी यहां सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात हुई और ईवीएम मशीनों के उपयोग को लेकर किसी ने कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव के समय झारखंड के बिहार की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों में हथियारों की तस्करी रोकने के लिए उठाये जाने वाले कदमों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि दोनों राज्यों के अधिकारियों से बातचीत हुई है और चुनावों के समय आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने इस दौरान कल झारखंड में पांच नक्सलियों के मारे जाने का भी जिक्र किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़