जनसंपर्क अधिकारियों की मांगों को रेल मंत्री के समक्ष उठाऊंगा: ओम बिरला

Om Birla
ANI

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी कैडर द्वारा पहली बार आयोजित इस संगोष्ठी में विभाग की मौजूदा कार्यशैली, जिम्मेदारियों और संरचनात्मक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को भारतीय रेल के जनसंपर्क अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह कैडर उन्नयन सहित उनकी मांगों को मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष उठाएंगे।

राजस्थान के कोटा में अखिल भारतीय रेल जनसंपर्क संगोष्ठी में शामिल हुए बिरला ने आम लोगों तक रेल सेवाओं से संबंधित जानकारी पहुंचाने में कैडर की ‘‘महत्वपूर्ण’’ भूमिका की सराहना की।

बिरला ने कहा, ‘‘जनसंपर्क अधिकारियों ने कैडर उन्नयन सहित अन्य मांगों को लेकर मुझसे अपनी मांगें साझा की हैं और मैं उन्हें रेल मंत्री तक पहुंचाऊंगा।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे का जनसंपर्क विभाग सरकार और जनता के बीच ‘‘विश्वास का सेतु’’ है।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी कैडर द्वारा पहली बार आयोजित इस संगोष्ठी में विभाग की मौजूदा कार्यशैली, जिम्मेदारियों और संरचनात्मक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

देशभर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारियों, जनसंपर्क अधिकारियों और प्रचार निरीक्षकों ने कैडर संबंधी चिंताओं के बारे में अपने विचार, अनुभव और व्यावहारिक सुझाव साझा किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़