कोर्ट के फर्जी आदेश बनवा कर मध्य प्रदेश के IAS ने लिया प्रमोशन

Santosh verma ias
सुयश भट्ट । Jul 12 2021 11:21AM

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी आदेश की मदद से आरोपी कथित तौर पर राज्य प्रशासनिक सेवा से आइएएस कैडर में पदोन्नत हुआ था।आईएएस संतोष वर्मा को पुलिस ने रविवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया। जहां आईएएस अधिकारी के वकील एवं शासकीय वकील में कई तर्क रखे गए।

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने एक स्थानीय कोर्ट के फर्जी आदेशों से प्रमोशन लेने के आरोप में एक आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी आदेश की मदद से आरोपी कथित तौर पर राज्य प्रशासनिक सेवा से आइएएस कैडर में पदोन्नत हुआ था।

बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त आईएएस संतोष वर्मा को एमजी रोड थाना पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने न्यायालय का फर्जी आदेश लगाकर आईएएस अवार्ड लिया। इस तरीके का मामला प्रदेश का पहला मामला है।

इसे भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री समित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर छोड़ी गई वाटर कैनन, कर रहे थे विरोध प्रदर्शन 

दरअसल आईएएस संतोष वर्मा को पुलिस ने रविवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया। जहां आईएएस अधिकारी के वकील एवं शासकीय वकील में कई तर्क रखे गए। जिसके बाद पुलिस ने अन्य दस्तावेज और पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड मांगा। संतोष वर्मा 14 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे।

वहीं 2016 में संतोष वर्मा के खिलाफ साल एक महिला की शिकायत पर इंदौर में शादी का झांसा देकर ज्यादती करने का मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान संतोष वर्मा को आईएएस के पद पर पदोन्नत किया जा रहा था। तब लोक सेवा आयोग ने इनके खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण वाले मामलों की जानकारी मांगी थी। उस समय संतोष वर्मा ने कोर्ट का झूठा आदेश पेश किया था और पदौन्नती ली थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़