भाजपा चाहे तो मुझे जेल में डाल दे, मैं झुकने वाली नहीं हूं: ममता बनर्जी

if-bjp-wants-to-put-me-in-jail-i-am-not-going-to-bow-down-says-mamta-banerjee
अंकित सिंह । Aug 28 2019 2:52PM

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार अब बंगाल के पीछे पड़ी हुई है क्योंकि हम उसकी विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष के नेताओं को या तो धमकी देता है या धन से खरीद लेता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में असहमति के स्वर को दबाने के लिए बल का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं का नेतृत्व सेवानिवृत्त नौकरशाह कर रहे हैं जो सरकार के लिए ‘येस मैन’ की तरह काम कर रहे हैं। 

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार अब बंगाल के पीछे पड़ी हुई है क्योंकि हम उसकी विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष के नेताओं को या तो धमकी देता है या धन से खरीद लेता है। केंद्र सरकार मुझे जेल में बंद कर सकती है लेकिन मैं भाजपा के सामने झुकने वाली नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़