'खोपड़ी सनक गई तो एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा', मिथुन चक्रवर्ती की बिलावल भुट्टो की भारत की धमकी का दिया जवाब

 Mithun Chakraborty
ANI
रेनू तिवारी । Aug 12 2025 12:54PM

बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को दावा किया था कि सिंधु जल संधि का निलंबन देश, खासकर सिंध, के "इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर हमला" है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, बिलावल ने कहा, "अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधु नदी पर हमले की घोषणा करते हैं, तो वे हमारे इतिहास, हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता पर हमला करते हैं।"

मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को सिंधु जल संधि में बदलाव को लेकर बिलावल भुट्टो ज़रदारी की भारत को दी गई नई धमकी पर पलटवार किया। कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए, अभिनेता से नेता बने इस अभिनेता ने कहा, "अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी झोपड़ी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।" व्यंग्यात्मक लहजे में, चक्रवर्ती ने आगे कहा, "हमने एक ऐसा बाँध बनाने के बारे में भी सोचा है जहाँ 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद, हम बाँध खोल देंगे और सुनामी आ जाएगी। मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है।" 

इसे भी पढ़ें: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर लोकसभा में मंजूरी, स्पीकर ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को दावा किया था कि सिंधु जल संधि का निलंबन देश, खासकर सिंध, के "इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर हमला" है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, बिलावल ने कहा, "अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधु नदी पर हमले की घोषणा करते हैं, तो वे हमारे इतिहास, हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता पर हमला करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान के लोगों में युद्ध की स्थिति में मोदी का सामना करने की ताकत है।" बिलावल की यह टिप्पणी पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती से परमाणु धमकी जारी करने के कुछ ही घंटों बाद आई है। मुनीर ने कहा था कि अस्तित्व पर खतरा होने की स्थिति में इस्लामाबाद अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भारत सहित "आधी दुनिया" को नष्ट करने के लिए कर सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: अगर सचिन-सुनील गावस्कर ऐसा सोचते हैं तो... कांगा लीग को लेकर Sarfaraz Khan ने दिया बयान

 

सिंधु जल संधि

पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद भारत ने अप्रैल में 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह समझौता बहाल नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की बार-बार की परमाणु धमकियां उसके परमाणु कमान की सुरक्षा के बारे में संदेह को और मजबूत करती हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत "परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।"

बिलावल की यह पहली चेतावनी नहीं है, जून में उन्होंने पाकिस्तानी संसद को बताया था कि अगर सिंधु नदी के जल का हिस्सा नहीं दिया गया तो देश "युद्ध" करेगा। इससे पहले, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु धमकी देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर नई दिल्ली ने नदी के जल का प्रवाह मोड़ा तो बुनियादी ढाँचे को नुकसान पहुँचेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़