गलत साबित होने पर CM पद से इस्तीफा दे दूंगा, गौरव गोगोई की पाकिस्तान यात्रा वाले दावे पर बोले हिमंत बिस्व सरमा

सरमा की यह टिप्पणी तब आई है जब गोगोई अपने पहले के दावे का खंडन करने में विफल रहे कि कांग्रेस सांसद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम किया था।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बारे में एक विस्फोटक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर गोगोई की पाकिस्तान यात्रा के बारे में उनके दावों का कोई भी हिस्सा झूठा साबित होता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। सरमा की यह टिप्पणी तब आई है जब गोगोई अपने पहले के दावे का खंडन करने में विफल रहे कि कांग्रेस सांसद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम किया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरमा ने गौरव गोगोई पर आईएसआई और पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के इशारे पर पाकिस्तान जाने का आरोप लगाया। सरमा ने आगे आरोप लगाया कि पाकिस्तान से लौटने पर गोगोई ने राफेल जेट की खरीद का विरोध किया, भारत की रक्षा तैनाती के बारे में जानकारी मांगी और संसद सहित देश के भीतर परमाणु हथियारों और उनके भंडारण के बारे में पूछताछ की।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की सूची में गौरव गोगोई का नाम, अब हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से की यह खास अपील
सरमा ने अपने पहले के दावों को दोहराते हुए कहा कि अगर मेरा एक भी शब्द गलत साबित हुआ, तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस नेता पर अपना हमला तेज करते हुए उन्होंने सवाल किया, हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा द्वारा किया गया अपराध कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा किए गए अपराध की तुलना में कुछ भी नहीं है। अगर गोगोई ने जो किया उसे जासूसी नहीं माना जाता है, तो फिर क्या माना जाता है? इससे पहले रविवार की सुबह सरमा ने गंभीर आरोप लगाया था कि गोगोई की पाकिस्तान यात्रा महज कूटनीतिक यात्रा नहीं थी, बल्कि पाकिस्तानी सरकार से जुड़ी एक रणनीतिक चाल थी। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत पाकिस्तान की आईएसआई और गृह मंत्रालय ने की थी। सरमा ने मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए इसे "बहुत गंभीर अपराध" बताया। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा।
अन्य न्यूज़













