IIMC के वार्षिक फेस्टिवल 'मीडिया महाकुंभ' के लोगो का विमोचन, 26 और 27 मई को होगा कार्यक्रम का आयोजन

IIMC

आईआईएमसी द्वारा आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय मीडिया फेस्टिवल की थीम 'सेलिब्रेटिंग इनोवेशन, एंपावरिंग इंडिया' रखी गई है। फेस्टिवल का आयोजन 26 और 27 मई को आईआईएमसी, नई दिल्ली में किया जाएगा।

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान के वार्षिक मीडिया फेस्टिवल 'मीडिया महाकुंभ' के लोगो का विमोचन मंगलवार को महात्मा गाधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल एवं आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. अनुभूति यादव, डॉ. रचना शर्मा एवं डॉ. मीता उज्जैन भी उपस्थित थीं।

इसे भी पढ़ें: जनसंपर्क अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोले IIMC के DG- 'गवर्नमेंट' से 'गवर्नेंस' की तरफ बढ़ने की जरुरत

आईआईएमसी द्वारा आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय मीडिया फेस्टिवल की थीम 'सेलिब्रेटिंग इनोवेशन, एंपावरिंग इंडिया' रखी गई है। फेस्टिवल का आयोजन 26 और 27 मई को आईआईएमसी, नई दिल्ली में किया जाएगा। इस मौके पर प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आईआईएमसी के वार्षिक फेस्टिवल 'मीडिया महाकुंभ' की थीम बेहद प्रासंगिक है। नवाचार के माध्यम से भारत के सशक्तिकरण की थीम पर केंद्रित यह फेस्टिवल मीडिया को नई दिशा देने का काम करेगा। 

इसे भी पढ़ें: सुलेमानिया के गवर्नर ने किया IIMC का दौरा, बोलो- सुलेमानिया में भी बसता है एक हिन्दुस्तान

आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष जिस थीम के साथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, वह हम सभी के अंदर आत्मनिर्भर भारत की भावना का विकास करने में मददगार होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़