वैष्णो देवी जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, ऐसा करने से बचें वरना हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से भक्तों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी गई है। इसी सुविधाओं में से एक है हेलीकॉप्टर सुविधा कई भक्त हेलीकॉप्टर के जरिए माता के दरबार में पहुंचते हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए आपको पहले ही बुकिंग करानी पड़ती है। हालांकि बुकिंग को लेकर कई बार भक्तों को धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाना पड़ता है।
जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए हर महीने लाखों भक्त वहां जाते हैं। इतना ही नहीं, विदेशों से भी लोग मां के दर्शन के लिए लगातार वहां आते हैं। बड़ी संख्या में माता वैष्णो देवी के दरबार में देश-विदेश से भक्तों पहुंचते हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से भक्तों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी गई है। इसी सुविधाओं में से एक है हेलीकॉप्टर सुविधा कई भक्त हेलीकॉप्टर के जरिए माता के दरबार में पहुंचते हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए आपको पहले ही बुकिंग करानी पड़ती है। हालांकि बुकिंग को लेकर कई बार भक्तों को धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाना पड़ता है। इसी को लेकर आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में भक्तों के लिए अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वैष्णो देवी धाम के दर्शन किए
दरअसल, बोर्ड ने भक्तों को हेलीकॉप्टर की टिकट कराते समय फर्जी ट्रैवल एजेंसी एजेंसी, वेबसाइट या अन्य लोगों से सावधान रहने की जरूरत बताया है। हेलीकॉप्टर बुकिंग के जरिए कई फर्जी वेबसाइटों की वजह से भक्तों को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ता है। दरअसल, भक्तों की ओर से हेलीकॉप्टर और प्रसाद संबंधी टिकट या टोकन को लेकर ऑनलाइन बुकिंग कराई जाती है। वर्तमान में देखे तो कई फेक साइट बनी हुई हैं जिस पर लोग जाकर अपनी बुकिंग कराते हैं। हालांकि इसी दौरान उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : खाई में गिरी एसयूवी, पांच लोगों की मौत, उपराज्यपाल ने जताया शोक
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अगर कोई भी भक्त हेलीकॉप्टर की टिकट या किसी अन्य प्रकार के सहायता चाहते हैं तो सिर्फ और सिर्फ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.maavaishnodevi.org या साइन बोर्ड के मोबाइल ऐप माता वैष्णो देवी ऐप पर सेवा लें। इसके साथ ही माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर है 01991234804 । आपको बता दें कि श्राइन बोर्ड को इस तरह के फर्जीवाड़े को लेकर कई शिकायतें भी मिली है और इसी वजह से श्राइन बोर्ड की ओर से भक्तों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य न्यूज़













