अस्तित्व बचाने की कोशिश में केजरीवाल, गठबंधन को लेकर फैलाई थी अफवाह: कांग्रेस

in-an-attempt-to-save-the-existence-of-kejriwal-the-alliance-was-spreading-rumors-delhi-congress
[email protected] । Feb 14 2019 4:43PM

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि गठबंधन को लेकर अफवाह केजरीवाल जी ने फैलाई थी।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ताजा बयान पर कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केजरीवाल अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए गठबंधन की अफवाह फैला रहे थे,  जबकि कांग्रेस की ओर से इस संदर्भ में कोई बात नहीं हुई थी। दरअसल, केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस ने गठबंधन के लिए लगभग मना कर दिया है।  

इसे भी पढ़ें : SC के फैसले पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, कहा- संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि गठबंधन को लेकर अफवाह केजरीवाल जी ने फैलाई थी। हमारी ओर से गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई। हमने पहले से तय कर रखा है कि हम दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी का जनाधार खत्म हो रहा है। ये लोग सिर्फ अस्तित्व बचाने की कवायद में जुटे हैं। इनकी झूठ की राजनीति से हमारा तालमेल नहीं हो सकता है। लिलोठिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली में अब तक के चार साल के शासन में केजरीवाल सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़