चंदौली में बाइक से गिरी महिला को वाहन ने कुचला, चालक गंभीर

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

चंदौली जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ह्रदयपुर निवासी विवेक कुमार (30) अपनी मामी ममता यादव (40) को बाइक से दवा दिलाने रामनगर ले जा रहा था तथा सिंघीताली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में विवेक और ममता सड़क पर गिर पड़े और इस दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ममता को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया।

अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़